कोरियाई प्रायद्वीप में युद्ध नहीं होगा’
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने गुरुवार को कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप में फिर कोई युद्ध नहीं होगा और अमेरिका, दक्षिण कोरिया की सहमति के बिना उत्तर कोरिया के खिलाफ किसी तरह की सैन्य कार्रवाई नहीं करेगा। मीडिया के मुताबिक, मून ने राष्ट्रपति के रूप में 100 दिन पूरा होने पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह ‘देश के सभी नागरिकों को यह विश्वास दिलाना चाहते हैं कि कोई युद्ध नहीं होगा।’
दक्षिण कोरिया की सहमति से ही लिया जाएगा
उन्होंने उत्तर कोरिया के खिलाफ ‘सैन्य विकल्प’ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बायनों को विशेष तवज्जो नहीं दी।मून ने कहा, “अमेरिका और राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा है कि उत्तर कोरिया को लेकर कोई भी निर्णय दक्षिण कोरिया की सहमति से ही लिया जाएगा।”
read more : …तो फिर किसी भी धर्मस्थल पर न बजे लाउडस्पीकर : योगी
विकल्प की जो दृढ़ता दिखाई है, उस पर अमल ही होगा
उन्होंने कहा, “मैं यह विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि कोरियाई प्रायद्वीप में कोई युद्ध नहीं होगा। मुझे यह अनिवार्य रूप से नहीं लगता कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के खिलाफ सैन्य विकल्प की जो दृढ़ता दिखाई है, उस पर अमल ही होगा।”उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ संवाद बहाली की आवश्यकता भी बताई।
संवाद बहाली की आवश्यकता भी बताई
उन्होंने कहा कि अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षणों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रस्तावना के जरिये अधिकतम दबाव एवं प्रतिबंध लगाने की मंशा जाहिर की है।उन्होंने उत्तर कोरिया के साथ संवाद बहाली की आवश्यकता भी बताई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)