Beauty Tips: मुफ्त का यह फेसपैक आपको दिलाएगा जबर्दस्त ग्लो
जाने बनाने का आसान तरीका...
Beauty Tips: खूबसूरत चेहरा हर किसी की पसंद होता है. इसे पाने के लिए हर कोई अलग-अलग तरह के प्रयास भी करता है. इसके लिए लोग अक्सर बाजार में बिकने वाले कैमिकल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, जो कभी कभी तो फायदेमंद साबित होते है लेकिन कभी कभी इनके नुकसान भी उठाने पड़ते हैं.
साथ ही इन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए हमें अपनी जेब भी ढीली करनी पड़ती है. लेकिन यदि आप से कहें कि, यही ग्लो आपको मुफ्त में मिल सकता है तो शायद यकीन करना मुश्किल हो जाए. लेकिन आज हम एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो घर में उपलब्ध सामान से तैयार हो जाएगा और आपकी त्वचा को बाजार के प्रोडक्ट जितना ग्लो देने में मदद करेगा. तो आइए जानते है कौन सा है वो नुस्खा जो मुफ्त में लाएंगा आपके चेहरे पर निखार….
ऐसे तैयार करें पुदीने का फेसपैक
पुदीने के पत्तों से फेसपैक बनाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है तो चेहरा चमकने लगता है, डलनेस और थकान दूर होती है. इसे बनाने के लिए सिर्फ तीन सामान की जरूरत है.
– 4-5 पुदीने के पत्ते
– एक चम्मच एलोवेरा जेल
– 4-5 बूंद ग्लिसरीन
सबसे पहले पुदीने को अच्छी तरह से वॉश करके पीस लें, इसके बाद तैयार हुए पेस्ट में एलोवेरा जेल और ग्लिसरीन की कुछ बूंदे भी डालकर मिला दें. अब इन सब मिश्रण से तैयार हुए पेस्ट को थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, इधर आप इतनी देर अपने चेहरे को फेशवॉश की मदद से अच्छी तरह से साफ कर लें और फिर तैयार हुए पेस्ट को फेस पेक की तरह पूरे चेहरे पर लगाए कर उसे आधे घंटे के लिए छोड़ दें. आधें घंटे के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर ग्लो आ जाएगा.
Also Read: Health Tips: सिर का दर्द बन रहा है मुसीबत, ऐसे करें इलाज
पुदीने की पत्तियों से ग्लोइंग स्किन कैसे मिलता है
पुदीने की पत्तियों में अधिक मेंथॉल होता है, यदि पत्तियों को पीसकर स्किन पर लगाया जाए तो चेहरे पर फ्रेशनेस आती है. इसके साथ ही ये पत्तियां रक्तचाप को बढ़ाती हैं. जिससे चेहरा डल नहीं दिखता है. इतना ही नहीं, पुदीने की पत्तियों से एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को खराब होने से भी बचाया जा सकता है, जिससे चेहरा स्वस्थ और सुंदर दिखता है.