Lal Salaam: AI की मदद से जीवित होंगे दो मृत सिंगर…

फिल्म इंड्रस्टी पहली बार इस तकनीक से रचेगा इतिहास

0

Lal Salaam: इन दिनों फिल्म जगत में दो मृत सिंगर बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को वापस लेने की चर्चा ने हर किसी को चौंका दिया है और यह ऑस्कर विनर संगीतकार एआर रहमान द्वारा एआई की मदद से संभव किया जा सकेगा. यह एतिहासिक कारनामा साउथ स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘लाल सलाम’ में देखने को मिलने वाला है. इस फिल्म के गाने ‘थिमिरी येझुदा’ में इस तकनीक का प्रयोग करके बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज दी जाएगी. रहमान ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि इस काम के लिए गायकों के परिवार से इजाजत ले ली गयी है और इसके लिए उनके परिवार को भुगतान भी दिया गया है. हालांकि, इस खबर पर आम जनता की मिली – जुली प्रक्रिया देखने को मिल रही है.

AR Rahman फिल्म लाल सलाम की रिलीज़ का इंतजार कर रहे हैं. 9 फरवरी को ऐश्वर्या रजनीकांत की निर्देशित यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रहमान अपनी क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने AI का इस्तेमाल करके एक फिल्म में दो मृत कलाकारों की आवाज़ देकर फिर बड़ा प्रयोग किया है. इस फिल्म के एक गाने में एआई वॉयस मॉडल का प्रयोग कर शाहुल हमीद और बंबा बाक्या की आवाज़ को पुर्नजीवित किए जाने का काम किया गया है.

दिवंगत सिंगर को ऐसे किया जाएगा जिंदा

इस बड़े प्रयोग की जानकारी देते हुए एआर रहमान ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर पोस्ट में लिखा है कि ‘हमने उनके परिवारों से अनुमति ली और उनकी आवाज एल्गोरिदम का उपयोग करने के लिए उन्हें उचित भुगतान भी किया… अगर हम इसका सही तरीके से उपयोग करते हैं तो तकनीक कोई खतरा नहीं है… .

 

रहमान का प्रयोग ”अनैतिक”

शाहुल हमीद और बंबा बाक्या ने एआर रहमान के साथ काम किया और उन्होंने कई सुपरहिट गाने भी दिए हैं. शाहुल हमीद 1997 में कार दुर्घटना में मारे गए, वहीं 2022 में बंबा बाक्या की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी. इजाजत मांगने और उनके परिवारों को भुगतान करने के लिए आर रहमान की प्रशंसा करने वाले कुछ लोगों ने रहमान के इस प्रयोक को ‘अनैतिक’ करार दिया है.

Also Read: मुनव्वर फारूखी के नाम हुआ Bigg Boss 17 का खिताब….

रजनीकांत वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिकाओं में फिल्म ‘लाल सलाम’ में हैं, जबकि रजनीकांत को फिल्म में केमियो रोल में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा है, जिसकी निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया है. इसका निर्माण लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करन अल्लिराजा ने किया है. एआर रहमान ने फिल्म का संगीत बनाया है. वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो रजनीकांत जल्द ही लोकेश कनगराज की एक फिल्म में दिखाई देंगे.

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More