Fennel Face Mask: सौंफ का फेस मॉस्क बदलेगा आपकी रंगत, जानें बनाने का तरीका

0

Fennel Face Mask:  चमकती और खिली – खिली सी त्वचा हर किसी को पसंद होती है और बात हो अगर महिलाओं की तो विशेष तौर पर उन्होंन खूबसूरत दिखने का शौक रहता ही है. ऐसे में महिलाएं कई तरह के उपायों और बाजार में बिकने वाले प्रोडेक्स का प्रयोग करतीं हैं. ऐसे कुछ से उन्हें लाभ होता है तो कुछ उनकी त्वचा को और ज्यादा खराब कर देती है. ऐसे में हम आपके लिए एक ऐसी घरेलू चीज लेकर आए हैं, जिसके प्रयोग से न तो आपको नुकसान होगा और कम पैसों में मन चाही दमकती त्वचा आपको मिल जाएगी.

यह चीज है हमारे किचन में मौजूद सौंफ ! सौंफ को तो आप सभी जानते होंगे. हर किसी ने खाने बनाते हुए मसाले के तौर पर इसका प्रयोग किया ही होगा. यह किचन में काम आने वाली आम मसालों की तरह ही है. लेकिन इस आम से मसाले में खास से इतने गुण मौजूद हैं जो आपकी त्वचा को चार चांद लगा देंगे. तो आइए जानते हैं सौफ के फायदे और इस्तेमाल करने के तरीके ……

सौंफ का फेस मास्क

सौंफ के फायदों के बारे में कौन नहीं जानता है. सौंफ न सिर्फ हमारी पाचन क्रिया के लिए बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होती है. इस खबर में हम आपको सौंफ के नेचुरल मॉस्क को तैयार करने की विधि बताने जा रहे हैं इसे आप अपने चेहरे पर लगाकर चमकती हुई त्वचा पा सकते हैं.

कैसे तैयार करें फेस मॉस्क

सौंफ से फेस मॉस्क तैयार करने के लिए आप सबसे पहले सौंफ को दरदरा पीस लें. इसके बाद इसमें दही और शहद मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे से लेकर गर्दन तक लगाए और फिर 10 मिनट के लिए छोड़ दे. इस मॉस्क के सूख जाने के बाद स्क्रब करके चेहरे को ठंडे पानी से साफ कर ले. इस प्रक्रिया के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा.

सौंफ के फायदे

सौंफ में एंटीऑक्सीडेंट्स, आवश्यक तेल और विटामिन्स भारी मात्रा में पाया जाता है, जिससे ये स्किन के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. प्रदूषण और धूप से खराब हुई त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट कंटेट त्वचा के लिए लाभदायक होता है.

सौंफ युक्त टोनर का करें इस्तेमाल

सौंफ-युक्त टोनर बनाना एक सरल तरीका है कि आप अपने दैनिक स्किनकेयर कार्यक्रम में सौंफ को शामिल करें. इसके लिए पानी में सौंफ के बीजों को उबालकर ठंडा होने दें। ठंडा होने पर इसे छान लें और फिर सौंफ-युक्त पानी को एक स्प्रे बोतल में मिलाकर चेहरे को धोने के बाद टोनर के रूप में इस्तेमाल करें. सौंफ की विशिष्ट गुणों से यह टोनर पोर को टाइट करते हैं और त्वचा का ऑयल बैलेंस कर देते हैं. यह चेहरे पर तेल उत्पादन को नियंत्रित करने में सहायक होता है. नियमित रूप से इसका उपयोग त्वचा को चमक और टोन देने के लिए किया जाता है.

Also Read : Benefits of Guava: अमरूद की चटनी दिलाएगी इन बीमारियों से छुटकारा…

सौफ से बनी चाय का करें सेवन

आपको बता दें कि अंदर से चमकीली त्वचा पाने के लिए अपनी डेली रूटीन में सौंफ की चाय को शामिल करें. इससे आपकी त्वचा अंदर से खूबसूरत बनेगी. इसके अलावा सौंफ की चाय डाइजेशन को सही करने में भी मदद करती है, जो शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकालने का काम करती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More