सावधान ! आपकी ये गलती Facebook अकाउंट करा सकती है ब्लॉक
Facebook: 15 साल पहले फेसबुक के बारे में कोई जानता तक नहीं था कि कोई ऐसा ऐप भी है जो अपने आप में पूरी दुनिया समेटे हुए है. वहीं आज देख लो हर दूसरा व्यक्ति फेसबुक यूज कर रहा है. फेसबुक एक ऐसा एप है जो लगभग हर किसी के मोबाइल फोन में पाया जाता है, चाहे उसमें कुछ और हो न हो. फेसबुक पहले सिर्फ नए दोस्त बनाने और दूसरों से चैटिंग करने के लिए प्रयोग किया जाता था, लेकिन आज यह कमाई का भी साधन बन गया है.
यह न सिर्फ आपकी पहचान बताता है, बल्कि इसके माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते हैं. अगर आप भी फेसबुक का बहुत उपयोग करते हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, वरना आपका अकाउंट हमेशा-हमेशा के लिए ब्लॉक भी हो सकता है। आइए जानते हैं कि फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक होने से बचाने के लिए क्या नहीं करनी चाहिए?
जानिए किन कारणों से ब्लॉक हो सकता है Facebook ?
फेसबुक पर धमकी देना
फेसबुक पर आप किसी को धमकी नहीं दे सकते हैं और न ही किसी को निशाना बनाकर उसके खिलाफ पोस्ट कर सकते हैं. यह हरकत हिंसा को बढावा देती है. इसके अलावा फेसबुक पर हथियार बेचने का ऑफर देना या उसे खरीदने के लिए किसी से कहना भी फेसबुक पॉलिसी के खिलाफ है. ऐसा करने पर फेसबुक आपके अकाउंट को ब्लॉक कर देगी.
हिंसा भड़काने वाले फोटोज या वीडियोज
हिंसा भड़काने वाले फोटोज या वीडियोज, किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि, किसी खास समूह के खिलाफ नफरत फैलाना औऱ मानव तस्करी से जुडी सामग्रियों को फेसबुक डिलीट कर देती है. इसके साथ ऐसे अकाउंट या पेज के खिलाफ शिकायत होने पर फेसबुक उस अकाउंट और पेज को ब्लॉक कर देती है.
प्रतिबंधित चीजों की खरीद व बिक्री
फेसबुक दवा, गांजा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री खरीद या बेचने की अनुमति नहीं देता है. इसके अलावा बंदूक, गोला-बारूद या अन्य हथियारों की खरीद-बिक्री या वितरण भी प्रतिबंधित है. ऐसा करने पर फेसबुक खाता ब्लॉक किया जा सकता है.
Also Read : India में लांच हुई Redmi Note 13 सीरीज, जानें धमाकेदार फीचर्स
गलत कामों के लिए प्रोत्साहित करना
फेसबुक अकाउंट को धोखाधड़ी, अवैध शिकार, चोरी, गुंडागर्दी या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बारे में प्रोत्साहित करने या उसका प्रचार करने पर ब्लॉक कर सकता है. फेसबुक लोगों या पशुओं को नुकसान पहुंचाने वाली सामग्री पर कड़ी नजर रखता है और उसे रोकता है.