वाराणसी में पराडकर एकादश ने लालजी एकादश को सात विकेट से हराया
कनिष्क देव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता का डेन काशी के निदेशक ने किया उद्घाटन
Varanasi: वाराणसी में पूरा जीवन खेल और खेल पत्रकारिता को समर्पित करने वाले काशी के वरिष्ठ पत्रकारों को “वाराणसी प्रेस क्लब” की ओर से सम्मानित किया गया। पत्रकारों के लिए यह गौरवशाली और भावुक पल रहा. यह सम्मान आनंद चंदोला खेल महोत्सव 2023 के तहत जय नारायण इंटर कॉलेज में आयोजित सात दिवसीय कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता के अवसर पर दिया गया. पहले मैच में पराडकर एकादश की टीम ने जीत हासिल की.
वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान
इस खेल महोत्सव की सबसे बड़ी खासियत यह है की विगत 36 सालों से काशी के पत्रकारों की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित होती चली आ रही है. उद्घाटन करने पहुंचे मुख्य अतिथि डेन काशी के निदेशक धर्मेंद्र सिंह “दीनू” ने खेल पत्रकारिता को अपनी कलम की धार से अंतर्राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाने वाले पत्रकारों को सम्मानित करते हुए खुद को गौरवान्वित बताया. सम्मानित होने वाले पत्रकारों में वरिष्ठ पत्रकार पद्मपति शर्मा, शुभाकर दुबे, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष योगेश गुप्त, वरिष्ठ खेल पत्रकार केवी रावत, आर संजय, रतन सिंह शामिल हैं.
आज व हिंदुस्तान अखबार की टीम के बीच हुआ पहला मैच
प्रतियोगिता के पहले दिन हिंदुस्तान अखबार की लालजी एकादश और आज अखबार की पराडकर एकादश के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. जिसमें आज अखबार ने हिंदुस्तान को सात विकेट से हराकर जीत हासिल की.
Year Ender 2023: किंग खान की ताजपोशी कर गया यह साल
इस खेल महोत्सव में हिंदुस्तान के संपादक रजनीश त्रिपाठी, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्री भारद्वाज, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास पाठक, पूर्व अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह, पूर्व अध्यक्ष बीबी यादव, आज अखबार के प्रसार प्रबंधक सुरेश सिंह, जय नारायण इंटर कालेज के प्रधानाचार्य वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार अजय चतुर्वेदी समेत काशी पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथी मौजूद रहकर खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा किया.