स्थानांतरण के बाद भी नही ग्रहण किया पदभार, दो अभियंता कार्यमुक्त
वाराणसी जलकल के निरंकुश अधिकारियों पर लगाम लगाते हुए शासन ने पूर्व में स्थानांतरित दो अधिशासी अभियंताओं के मामले में कड़ा रूख अख्तियार किया है. दोनों अधिकारी स्थानांतरण के बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं कर रहे थे. शासन ने इन अधिकारियों को गुरूवार से स्वत कार्य मुक्त करने का आदेश जारी कर दिया.
Also Read: वाराणसी कचहरी बम-ब्लास्ट की 16 वीं बरसी पर अधिवक्ताओं की आंखें नम
जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर को शासन ने जलकल के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार त्रिपाठी और सचिव पद पर कार्यरत अधिशासी अभियंता सिद्धार्थ कुमार का स्थानांतरण किया था. दिनेश कुमार त्रिपाठी का मुरादाबाद और सचिव सिद्धार्थ कुमार का बरेली तबादला हुआ था. लेकिन दोनों अधिकारियों एक महीने बाद भी कार्यभार ग्रहण नही किया. इस पर शासन ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया. शासन की ओर से जारी पत्र में उल्लेख किया गया है कि अगर इस कार्रवाई में महाप्रबंधक जल कल किसी तरह का अवरोध पैदा करते हैं तो उनके विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई की जा सकती है. यही नही शासन ने इन दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण के साथ ही यहां अभियंताओं के दोनों पद भी समाप्त कर दिए हैं. जलकल में पहले पांच अधिशासी अभियंता के पद थे. अब तीन पद ही रह गये हैं. इस मामले को लेकर जलकल विभाग में चर्चाएं रहीं.