काशी विश्वनाथ के वीआईपी गेट पर रशियन महिला का तमाशा, जानें क्या है पूरा मामला

0

भगवान शिव की नगरी काशी में स्थित काशी विश्वनाथ के दरबार से एक रशियन महिला के तमाशे का मामला सामने आया है। बीते गुरूवार को बिना चेकिंग कराए मंदिर में जाने की जिद पर अड़ी रशियन महिला ने वीआईपी गेट पर जमकर बवाल मचाया, बताया जा रहा है कि, बहस के समय रशियन महिला शराब के नशे में धुत थी । इस बात की खबर उसके लड़खड़ाते कदम और जुबान साफ दे रहे थे। महिला द्वारा किये गये बवाल की वजह से मंदिर के बाहर लोगो का बड़ा हुजूम इकट्ठा हो गया।

 

बताया जा रहा है कि, काशी विश्वनाथ के दरबार में बवाल करने वाली रशियन महिला बीते चार दिनों पहले वाराणसी घूमने के लिए पहुंची थी, महिला वाराणसी के सोनारपुरा क्षेत्र में किसी होटल में ठहरी थी। इसके साथ ही बताते की महिला टूटिस्ट पासपोर्ट पर मास्को से बनारस आई है।

क्या है पूरा मामला 

बीते गुरूवार को एक रशियन महिला काशी विश्वनाथ मंदिर घूमने पहुंची थी, मंदिर पहुंचने के बाद मंदिर के वीआईपी गेट पर जब उसे चेकिंग के लिए रोका गया तो, उसने चेकिंग करने से इंकार कर दिया। इस बात को लेकर रशियन महिला औऱ सुरक्षाकर्मियों के बीच बहस शुरू हो गयी । लेकिन रशियन महिला अपनी जिद पर अड़ी थी ।

 

मसला बढता देख इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गयी, मौके पर पहुंची पुलिस अधिकारियों ने भी रशियन महिला को हटाने का प्रयास किया। लेकिन वो एक बार भी सुनने को तैयार नहीं थी, तकरीबन 20 मिनट तक बवाल करने के बाद रशियन महिला बेहोश होकर गिर पड़ी। जिसके बाद तत्कार एम्बुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल ले जाया गया ।यहां उसे ड्रिप चढ़ाई गई। होश में आते ही उसने कहा कि दम घुटने से बेहोश हो गई थी।

एसीपी दशाश्वमेध ने दी ये जानकारी

एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि, ‘रशियन महिला का नाम स्नो व्हाइट है। टूरिस्ट वीजा पर मास्को से वाराणसी घूमने के लिए आई हुईं हैं। महिला के वीजा की अवधि 11 दिनों तक है हरिश्चंद्र घाट क्षेत्र में महिला किसी होटल में रुकी हुई है नशे की हालत में गेट संख्या चार पर आकर महिला जमकर हंगामा किया गेट संख्या 4 पर तैनात पुलिसकर्मियों से भी महिला ने बदतमीजी किया बिना किसी सिक्योरिटी जांच के महिला मंदिर परिसर में दाखिल होने का प्रयास कर रही थीं।’

also read : हैकिंग का शिकार हुई मॉडल ममता राय, नौ फर्जी एकाउंट से पोस्ट हो रहे अश्लील वीडियो…

लड़खड़ा रहे थे जुबान और कदम – एसीपी दशाश्वमेध

इसके आगे बोलते हुए एसीपी दशाश्वमेध ने बताया कि, ”उसके कदम और जुबान दोनों लड़खड़ा रहे थे। महिला को रोका गया, तो वहीं पर काफी देर तक बहस करने लगीं। फिर बैठने के दौरान नीचे गिर गई। उसे तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। होश आने के बाद डॉक्टरों को उसने बताया कि जब मैं बाबा विश्वनाथ दरबार आई, तो ऐसा लग रहा था कि मुझे सफोगेशन हो रहा है। धुआं और गाड़ियों के शोर में मुझे उलझन सी हो रही है। इसके बाद मैं गिर गई।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More