क्या है Five Eyes अलायंस ? भारत – कनाडा विवाद के बीच बटोर रहा है सुर्खियां …

0

जून में खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की गयी थी, वही इस हत्या के पीछे कनाडा ने भारत एजेंटों के होने का आरोप लगाया। जिसके बाद से दोनो देशों के बीच विवाद का दौर सा चल पडा है, ऐसे में दोनों देशो के बीच रिश्तें मे तल्खी देखने को मिल रही है। ऐसे में अब कनाडा एक उम्मीद ‘फाइव आइज’ ग्रुप से समर्थन से लगी हुई है, जिसका सदस्य अमेरिका भी है। आपको बता दें कि हाल के कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंध काफी मजबूत हुए हैं। ऐसे में कनाडा को इस राह पर कितनी सफलता मिलेगी, यह कहना मुश्किल है।

क्या है फाइव आइज अलायंस ?

साल 1948 में इस फाइव आइज अलायंस में कनाडा भी शामिल किया गया था। इसके बाद 1956 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी समझौते में शामिल किया गया। इसके बाद इन पांच देशो के संगठन को फाइव आइज अलायंस का नाम दिया गया है। आपको बता दें कि, अलायंस सिर्फ पांच देशों के ही आपस में सीक्रेट शेयर करते हैं। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा कि जिन सबूतों की बात ट्रूडो कर रहे हैं, उन्हें वह फाइव आइज अलायंस के साथ साझा कर चुके होंगे ।

खालिस्तानी आतंकी निज्जर के मुद्दे पर भारत को घेरने और खुद का पक्ष मजबूत करने के लिए ट्रूडो ने ‘फाइव आइज’ सहयोगियों को अपने पक्ष में लेने की कोशिश की होगी लेकिन अभी तक फाइव आइज अलायंस का झुकाव कनाडा की ओर दिख नहीं रहा है। संगठन ने अब तक बेहद ही नपा तुला बयान दिया है. अमेरिका, यूके और आस्ट्रेलिया तीन देशों ने ट्रूडो के आरोपों पर चिंता जताते हुए इस मामले पर निगाह रखने की बात की है।

also read : Wipro में नारी वंदन ! अपर्णा अय्यर बनी विप्रो का सीएफओ, जानिए कौन है…

कैसे काम करता है फाइव आइज अलायंस ?

फाइव आइज अलायंस का काम को समझाते हुए चार्टर ने कहा कि, “यह माना जाता है कि फाइव आइज देशों की खुफिया एजेंसियां औपचारिक या अनौपचारिक समझौतों के तहत एक-दूसरे का सहयोग करती हैं। प्रत्येक देश में सूचना या आधिकारिक रहस्यों की सुरक्षा पर कानून की भिन्नता होती है। अधिकारियों को गोपनीयता के लिए बाध्य करती है। इस गठबंधन के सदस्य देश आपस में सूचना साझा करने और सहयोग को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

फाइव आइज अलायंस में इन पांच देशों की विभिन्नता एजेंसियां मानव खुफिया, सिग्नल इंटेलिजेंस, सुरक्षा खुफिया और रक्षा खुफिया जानकारी साझा करती हैं।सिग्नल इंटेलिजेंस का मतलब यहां मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट, रडार और हथियार प्रणालियों से प्राप्त जानकारी से है। सैटेलाइट से मिलने वाली जानकारी भी सदस्य देशों के बीच साझा की जाती है।

फाइव आइज अलायंस में कौन – कौन से देश है शामिल

दरअसल, फाइव आइज अलायंस एक इंटेलिजेंस संगठन का नाम है, इस संगठन में यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि अलायंस में शामिल सभी देश कनाडा का साथ देंगे। लेकिन अभी तक ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More