योगी कैबिनेट बैठक में 33 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, 14 शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात…

0

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में कुल 33 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट बैठक में सूक्ष्म उद्यमियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया. कैबिनेट में सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा प्रस्ताव को मंजूरी मिली. इसके तहत मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत छोटे उद्यमियों को 5 लाख रुपये बीमा का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आगरा और मथुरा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत को भी मंजूरी मिल गई

50% दिव्यांग छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे

कैबिनेट बैठक के बाद मंत्री अनिल राजभर ने बताया इसके अलावा जगतगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट को राजकीय विश्वविद्यालय के रूप मे मान्यता की मंजूरी भी मिल गई. अब उत्तर प्रदेश जगतगुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग राजकीय विश्वविद्यालय के रूप मे जाना जायेगा. आजीवन कुलाधिपति जगतगुरु ही रहेंगे. उनके बाद महामहिम राज्यपाल कुलाधिपति होंगे. यहां के कर्मचारी राजकीय विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही माने जाएंगे. अब से 50% दिव्यांग छात्र शिक्षा प्राप्त करेंगे, शेष 50% मे सामान्य छात्र भर्ती हो सकेंगे. इस तरह यह विश्वविद्यालय प्रदेश का दूसरा दिव्यांग विश्वविद्यालय होगा. इससे पहले शकुंतला मिश्रा विवि वर्तमान मे कार्य कर रहा है.

35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य…

इस सत्र में 35 करोड़ पौधरोपण के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है. वन मंत्री अरुण सक्सेना ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान 2023 में प्रदेश का 35 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा है. इसमें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का 14 करोड़ पौधरोपण की जिम्मेदारी होगी. अन्य 25 विभागों को 21 करोड़ों पौधरोपण का लक्ष्य दिया गया है. ग्राम्य विकास 12.59 करोड़, कृषि विभाग 2.50 करोड़, उद्यान 1.55 करोड़, पंचायती राज 1.28 करोड़, राजस्व 1.05 करोड़ और नगर विकास 0.35 करोड़ पौधरोपण करेंगे. वन विभाग की ओर से 9615 स्थलों पर 13.12 करोड़ पौधों का रोपण कराया जाएगा.

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का प्रस्ताव पास…

कैबिनेट की बैठक में विधानमंडल के दोनों सदनों के शीतकालीन सत्र के सत्रावसान का प्रस्ताव मंजूर किया गया. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र पांच व छह दिसंबर को आयोजित किया गया था. इसमें सरकार ने 33 हजार करोड़ से अधिक का अनुपूरक बजट पारित कराया था. वहीं कुछ विधेयक भी पारित कराए गए थे।

 व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पास…

कौशांबी के सिराथू में इंडो-इजराइल सेंटर आफ एक्सीलेंस फार फ्रूट की स्थापना होगी. इसके लिए, कृषि विभाग की भूमि उद्यान विभाग को निशुल्क देने का प्रस्ताव है. वहीं, 29 जून को व्यापारी कल्याण दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पास हुआ. इसके साथ ही महात्मा बुद्ध कृषि एवं कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुशीनगर का प्रस्ताव पास हुआ. मेजर ध्यानचंद्र स्टेट स्पोर्ट यूनिवर्सिटी के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली. संस्कृत अशासकीय महाविद्यालयों में मरम्मत व पुनर्निर्माण में 95% सरकार वाहन करेगी. इसका 5% मैनेजमेंट वाहन करेगा।

पेड़ काटने के लिए लगाने होंगे 10 पेड़

पर्यावरण को देखते हुए कैबिनेट बैठक में यह तय हुआ कि आम, देसी नीम, महुआ जैसे 29 पेड़ों को काटने की अनुमति तभी मिलेग, जब 10 पेड़ लगाए जाएंगे. अगर आपके पास अपनी भूमि नहीं है. तो 10 पेड़ों को वन विभाग की भूमि पर लगाने होंगे. ये सब कुछ ऑनलाइन करना होगा।

बलिया को पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे की सौगात…

पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे को बलिया से जोड़ा जाएगा. काफी समय से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को बलिया से जोड़ने की मांग थी. इसका प्रस्ताव सोमवार की कैबिनेट बैठक में पास कर दिया गया. इसका डीपीआर बनाने का प्रस्ताव कैबिनेट में रखा गया. डीपीआर बनाने में एक करोड़ तक खर्च आएगा. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सड़क 35 से 40 किलोमीटर लंबी होगी।

14 शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रिक बसों की सौगात…

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए यूपी के 14 शहरों में 700 एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इलेक्ट्रिक बसों का काम पीपीपी मॉडल निर्धारित होगा. इन बसों के चलाने पर सालाना ढाई सौ करोड़ रुपये खर्च होगा. बसों के संचालन के लिए राज्य सरकार 130 करोड़ रुपये आमदनी देगी. ये बसें लखनऊ सहित मेरठ, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गोरखपुर, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर, गांव, मथुरा और वृंदावन में चलाई जाएंगी।

इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर..

  • कुशीनगर मे महात्मा बुद्ध कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी, 390.54 एकड़ 750 करोड़ की लागत की संभावना, जुलाई मे शिलान्यास संभावित
  • वर्तमान वर्ष मे वृक्षारोपण अभियान जुलाई मे शुरु किया जायेगा, पिछले वर्षो के वृक्षारोपण की गणना हेतु फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट देहरादून द्वारा थर्ड पार्टी के रूप मे आंकलन करवाया जा रहा है
  • महोबा,मैनपुरी,बागपत,कासगंज,हमीरपुर,हाथरस मे पीपीपी मॉड पर मेडिकल कॉलेज़ हेतु प्रस्ताव को मंजूरी
  • उत्तरप्रदेश टाउनशिप योजना को मंजूरी,दो लाख से कम आबादी के आधार पर होगा गठन
  • प्रयागराज राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय का नाम परिवर्तित करके डॉ.राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय विधि विवि करने को मंजूरी
  • मेरठ मे राज्य खेल विश्विद्यालय को मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय के नाम पर रखे जाने को मंजूरी
  • संस्कृत विद्यालयों के जीर्णोद्धार, पुनरुद्धार व अवस्थापना हेतु संशोधन को मंजूरी शासन द्वारा 95% व्यय किया जायेगा,5% मैनेजमेंट द्वारा व्यय करने की सहूलियत दिये जाने का प्रस्ताव, प्रदेश मे कुल 357 विद्यालय मौजूद हैं
  • सूक्ष्म उद्यमी दुर्घटना बीमा प्रस्ताव को मंजूरी , मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत ₹5 लाख बीमा का लाभ मिलेगा,छोटे उद्यमियों को मिलेगा लाभ
  • आगरा मथुरा मे पर्यटन विकास हेतु हेलीकॉपटर सेवा शुरुआत करने के प्रस्ताव को मंजूरी
  • मथुरा के बंद छाता चीनी मिल को शुरु करने की मंजूरी, 2009 से बंद है मिल
  • भामाशाह जी की जयंती 29 जून के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप मे मनाये जाने की मंजूरी,
  • 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले सरकारी भवनों के निर्माण हेतु पीडब्ल्यूडी को कार्यदायी संस्था नामित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • बाराबंकी की बंकी नगर पंचायत, आजमगढ़ की अजमतगढ़, ललितपुर की महरौनी बस्ती की बभनान नगर पंचायत का विस्तार किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
  • प्रदेश के भीतर अल्कोहलिक लिकर फॉर ह्यूमन कंजम्शन के निर्माण हेतु बिक्री किए गए नॉन जीएसटी अल्कोहल पर 5 प्रतिशत वैट लिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More