UPSC टॉपर बनीं पटना की इशिता किशोर, रैंक वन पर एक बार फिर बिहार का कब्ज़ा
लखनऊ: UPSC के परीक्षा परिणाम की घोषणा हो चुकी है। इसमें बिहार की इशिता किशोर ने टॉप किया है. बता दें कि इशिता राज्य के पटना जिले की रहने वाली है। इनका ननिहाल गर्दनीबाग तो दादी का घर पटना सिटी है। टॉपर इशिता का एक भाई और एक बहन है। वहीं, इनके पिता एयरफोर्स में अफसर है। पिता को देखकर ही इशिता किशोर ने अपने लक्ष्य का निर्धारण किया था। आज जब वह रिजल्ट का इंतजार कर रही थी, तो उन्हें पता नहीं था कि वह पूरे देश में पहला स्थान हासिल करेंगी।
यूपी की रहने वाली इशिता किशोर ने किया यूपीएससी टॉप #UPSC #UPSCResults #UPSC2023 #UPSCPrelims2023 pic.twitter.com/JLe8N4p9c1
— Journalist Cafe (@journalist_cafe) May 23, 2023
न्यूज़ एजेन्सी से बात चित करते हुए बताया कि परीक्षा व इंटरव्यू के लिए बहुत मेहनत की थी और अब जब इसका फल मुझे मिला है तो बड़ी ख़ुशी हुई। तैयारी बहुत लंबी थी, प्री, मैन्स और इंटरव्यू के लिए अलग-अलग तरह की मेहनत की जरूरत होती है। मेहनत करते रहना चाहिए और खुद पर विश्वास रखना चाहिए।
तैयारी के वक्त ईमानदारी होना जरुरी…
इशिता ने कहा ‘तैयारी करते वक्त हमें बहुत ईमानदार रहना चाहिए और बताना चाहिए कि कितनी तैयारी की है और किस स्टेज पर हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि शैक्षिक योग्यताओं के अलावा आपको भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत होना चाहिए। साथ ही हमें सब्र भी रखना चाहिए।’
सुब्रतो कप में भारत का किया प्रतिनिधित्व…
उनकी मां ज्योति किशोर ने बताया, ‘मैं बहुत खुश हूं। बेटी इशिता की बहुत अच्छी तैयारी रही है और वो हमेशा इसके प्रति फोकस्ड भी रही है। वह एक अच्छी खिलाड़ी भी रही है। इसने सुब्रतो कप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जिस काम में इसने हाथ लगाया है, उसे बहुत अच्छे से किया है।’
एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पाई शिक्षा…
ज्योति किशोर ने आगे बताया, इसने एयरफोर्स बाल भारती स्कूल से पूरी स्कूली शिक्षा हासिल की है। इसके पिता विंग कमांडर थे जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। इशिता बहुत छोटी थी जब उसके सिर से पिता का साया उठ गया।’ अंत में उन्होंने कहा, ‘पूरा परिवार हमेशा इशिता के लिए सपोर्टिव रहा है। सारे लोग बहुत सपोर्ट करते हैं। एक मां के रूप में जो करना चाहिए वो मैंने भी किया।’
Also Read: दिल्ली में सेंट्रल विस्टा पर सियासी जंग, ‘प्रधानमंत्री नहीं राष्ट्रपति करें उद्घाटन!’