ग्रह-नक्षत्रों की चाल से जानिए सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन ? किसको मिलेगी ख़ुशी और किसको करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना.
ज्योतिषी विमल जैन के अनुसार…
मेष- कार्यों में सफलता, विचाराधीन योजना मूर्तरूप में परिणित, सामाजिक क्रियाकलापों में रुझान, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति, आत्मिक शांति, विवाद का समापन पक्ष में।
वृषभ- नवप्रयास सार्थक, अधिकारियों से सम्पर्क, जनकल्याण की भावना जागृत, मनो- विनोद के अवसर, भोगविलासिता की ओर रुझान, व्यक्तित्व का विकास।
मिथुन- आज दिन 6/50 बजे तक कार्यों के प्रति उदासीनता, शत्रु सक्रिय, कर्ज से चिन्तित, शेष समय में आर्थिक प्रगति, पारिवारिक खुशी, मांगलिक आयोजन सम्पन्न।
कर्क- आज दिन 6/50 बजे तक स्वास्थ्य सुधार पर, बकाए धन की प्राप्ति, यात्रा सकुशल, विवाद का समापन, शेष समय में कठिनाइयां, योजना में व्यतिक्रम ।
सिंह- आत्मविश्वास से कुछेक कार्यों में महत्वपूर्ण सफलता, सुसंदेश की प्राप्ति, व्यक्तित्व का विकास, उत्साह में वृद्धि, धर्म में आस्था, दर्शनीय स्थलों की यात्रा ।
कन्या- साहसिक प्रयास प्रगति पर, इच्छित पद की प्राप्ति, किसी के माध्यम से महत्वपूर्ण उपलब्धि, आपसी सम्बन्धों मधुर, बकाए धन की प्राप्ति, मित्रों का सहयोग ।
तुला- आज दिन 6/50 बजे तक दैनिक कार्यों में उदासीनता, राजकीय कष्ट, सुख में कमी, शेष समय में नवयोजना दृष्टिगत, अधूरे कार्य पूर्णता की ओर, मन प्रसन्न ।
वृश्चिक- आज दिन 6/50 बजे तक लाभ का मार्ग प्रशस्त, उच्चाधिकारियों से अनुकूलता, सुख-शांति का अनुभव, शेष समय में आर्थिक व्यापारिक निराशा, वाहन से परेशानी।
धनु- अभीष्ट सिद्धि का सुयोग, धन सम्पत्ति विषयक मसला हल, स्वनिर्णय हितकर, स्थान परिवर्तन का कार्यक्रम, मनोविनोद के अवसर सुलभ, अध्यात्म में रुचि
मकर- कार्य व्यवसाय अर्थ पक्ष में सफलता, उच्चाधिकारियों से सम्पर्क का सुपरिणाम प्राप्त, राजनैतिक कृत्यों से प्रतिष्ठा में वृद्धि, धन संचय की ओर रुझान, हर्ष भी।
कुम्भ- आज दिन 6/50 बजे तक स्वास्थ्य में शिथिलता, परिवार में तनाव, योजना अधूरी, शेष समय भाग्य के पक्ष में, उत्तरदायित्व की पूर्ति, वैवाहिक अड़चनें समाप्त ।
मीन- आज दिन 6/50 बजे तक कार्यों में प्रगति, महत्वपूर्ण उपलब्धि, सुसमाचार की प्राप्ति से प्रसन्नता, शेष समय में निराशा, जल्दबाजी का निर्णय अहितकर ।