DJB अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान, BJP MP ने कहा था ‘घटिया आदमी’
बीते दिन पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें वो दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी संजय शर्मा से बदसलूकी और तीखी बहस की थी. उन्होंने अधिकारी से कहा था ‘ये केमिकल मैं तेरे सिर पर डाल दूं. बेशर्म घटिया आदमी यहां आकर बकवास कर रहा है. तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा.’ हालांकि, आज (रविवार) डीजेबी के डाइरेक्टरी क्वालिटी संजय शर्मा ने यमुना के पानी से स्नान किया. डीजेबी के उपाध्यक्ष और आम आदमी पार्टी से विधायक सौरभ भारद्वाज ने इसका वीडियो ट्वीट किया है.
सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा
‘आज सारी मीडिया के सामने दिल्ली सरकार DJB के डाइरेक्टरी क्वालिटी – संजय शर्मा ने यमुना जी के पानी से स्नान किया। बताया पानी नहाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित. छठी मैया की जय !’
आज सारी मीडिया के सामने दिल्ली सरकार DJB के डाइरेक्टरी क्वालिटी – संजय शर्मा ने यमुना जी के पानी से स्नान किया। बताया पानी नहाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित।
छठी मैया की जय ! pic.twitter.com/mELDZ0fMbs
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 30, 2022
इससे पहले डीजेबी के उपचार गुणवत्ता नियंत्रण निदेशक संजय शर्मा ने कालिंदी कुंज थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार ‘सांसद प्रवेश वर्मा ने बहुत अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया. वह यह झूठा प्रचार भी कर रहे हैं कि मैं डीजेबी के अधिकारियों के साथ मिलकर यमुना नदी के पानी में जहर घोल रहा हूं.’
शिकायत में कहा गया है कि ‘एंटी-फोमिंग’ पदार्थ के स्प्रे को डीजेबी की ओर से मंजूरी ली गई है और केंद्रीय जल मंत्रालय के तहत स्वच्छ गंगा पर राष्ट्रीय मिशन द्वारा भी सिफारिश की गई है. संजय शर्मा ने दावा किया कि प्रवेश वर्मा ने तजिंदर पाल बग्गा और अपने कुछ सहयोगियों के साथ उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोका और धमकी दी.
क्या था मामला…
दरअसल, यमुना नदी पर सफ़ेद झागों को खत्म करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों द्वारा नदी के पानी की सतह पर केमिकल के छिड़काव किया गया था. बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल सरकार पर यमुना के पानी में केमिकल डालकर उसे जहरीला करने का अरोप लगाया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने बीजेपी नेताओं पर छठ पूजा के काम को रोकने और अधिकारियों से बदसलूकी और गाली-गलौज करने का आरोप लगाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा शुक्रवार को अपने कुछ कार्यकर्ताओं के साथ एक घाट पर पहुंचे थे और उन्होंने अधिकारी से कहा बदसलूकी करते हुए कहा था कि ये केमिकल मैं तेरे सिर पर डाल दूं. बेशर्म घटिया आदमी यहां आकर बकवास कर रहा है. तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा.
इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को धमकी दी और काम रोकने को कहा. दूसरे वीडियो में स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने दिल्ली सरकार के अफसरों को धमकाने पर प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को टोकते हुए उनसे बहस करते दिखे थे. हालांकि, मामला गरमाने के बाद डीजेबी अधिकारी से बदसलूकी मामले में प्रवेश वर्मा ने अपनी सफाई दी थी.
Also Read: BJP MP ने अधिकारी को कहा ‘घटिया आदमी’, AAP MLA ने शेयर किया वीडियो