यूपी: मुस्लिम BJP नेत्री के घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापना पर भड़के कट्टरपंथी मौलवी, परिवार को जलाकर मारने की धमकी, ऐसे किया विसर्जन
यूपी के अलीगढ़ में बीजेपी नेत्री रूबी आसिफ खान ने गणेश चतुर्थी के दिन अपने घर में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापपित की. जिसको लेकर कट्टरपंथी मुस्लिम मौलवियों ने फतवा जारी कर दिया और उपद्रवियों ने परिवार जान से मारने की धमकी दी. रूबी ने कहा कि वह फतवा या फिर धमकियों से डरती नहीं हैं. इस मामले को लेकर रूबी खान ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए सुरक्षा की मांग की थी. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने अपने पति और बहन के साथ नरोरा पहुंची और पूरी श्रद्धा के साथ गंगा में गणेश जी की प्रतिमा विसर्जित किया.
न्यूज एजेंसी एएनआई को रूबी खान ने बताया कि
‘मैं नरोरा घाट पर भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जित करने जा रही हूं. मैंने अपने घर पर 31 अगस्त को प्रतिमा स्थापित की थी. तब से फतवा जारी कर दिया गया है. मौलाना लोगों का कहना है कि मैंने भगवान गणेश की पूजा की इसलिए मैं हिंदू हो गई हूं. मुझे इस्लाम से बेदखल करने की धमकी मिल रही है. मेरे परिवार को जलाकर मार डालने की भी धमकी मिल चुकी है. मैं जब बाहर जाती हूं तो लोग मुझे हिंदू कहते हैं. लेकिन मैं इन फतवा और धमकियों से नहीं डरती हूं. जिस तरह से मैंने मूर्ति स्थापित की उसी तरह इसका विसर्जन भी करूंगी.’
रूबी ने बताया कि
‘मैंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी लेकिन अब तक सुरक्षा नहीं दी गई है. हालांकि, रोज दो से तीन घंटे के लिए एक कॉन्स्टेबल मेरे घर आता है. आज के लिए थाने की तरफ से दो पुलिस अधिकारियों को मेरे परिवार की सुरक्षा में लगाया गया है. लेकिन, मैं हर साल इसी तरह गणेश प्रतिमा स्थापित करती रहूंगी.’
बता दें बीजेपी नेत्री रूबी खान पहले भी भगवान गणेश की मूर्ति घर ला चुकी हैं और वह हिंदू त्योहार भी मनाती हैं. उनका परिवार इसका कभी विरोध नहीं करता. मेरे पति मेरा साथ देते हैं. मैं ऐसी महिला नहीं हूं कि डर जाऊं.
Muslim women Ruby Asif Khan in #Aligarh sets #GanpatiBappa in his home, Muslim clerics and Maulana are in shock pic.twitter.com/wSvcqzaQ1M
— Shashi Kant Awasthi (@shashiawasthi) September 3, 2022
उन्होंने कहा कि जब राम मंदिर के शिलान्यास के बाद उन्होंने घर पर पूजा की, तब भी इसी तरह के फतवे जारी किए गए और धमकियां दी गईं.