कोरोना की दूसरी लहर के बीच ही तीसरी लहर को लेकर खौफ लोगों में पैदा हो चुका था। जिस तरह से पहली से ज्यादा भयावह रही थी उसी तरह अंदाजा लगाया जा रहा था कि तीसरी लहर दूसरी से ज्यादा घातक हो सकती है।
लेकिन अब कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि कोरोना की एक और लहर के फिलहाल कोई संकेत नहीं है। माना जा रहा था कि अक्टूबर-नवंबर में तीसरी लहर आ सकती है।
कुछ वायरोलॉजिस्ट और डॉक्टरों का कहना है कि अक्टूबर के मध्य तक जीनोम सिक्वेंसिंग और दूसरे अन्य अध्ययनों से पता चला कि वायरस के म्यूटेशन होने का कोई संकेत नहीं है और न ही कोई नया रूप सामने आया है।
हालांकि, सरकार और विशेषज्ञों दोनों ने नागरिकों से अगले साल फरवरी तक कोविड नियमों का पूरी तरह पालन करने का अनुरोध किया है। उस वक्त और अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर आई बुरी खबर! छह महीने बाद ही खत्म हो जा रही एंटीबॉडीज…
यह भी पढ़ें: Good News ! अब WhatsApp से भी होगी कोरोना वैक्सीन की बुकिंग, जानें बेहद आसान तरीका