ग्लोइंग और हेल्दी स्किन के लिए चंदन से बने इन फेस पैक का करें इस्तेमाल
बात अगर चेहरे की खूबसूरती की हो और वहां चंदन का जिक्र न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। चंदन फेस पैक त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसका इस्तेमाल प्राचीन समय से ही चेहरे के सौंदर्य के लिए किया जा रहा है।
चंदन फेस पैक बनाने के तरीके-
एक टेबलस्पून चंदन पाउडर में एक टीस्पून गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर और आवश्यकतानुसार शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा पर निखार दिखाई देने लगेगा।
चंदन पाउडर एक टीस्पून लेकर उसमे चौथाई टीस्पून हल्दी और आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में दो बार इसे लगाएं। कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
एक टीस्पून संतरे के छिलके का पाउडर, एक टीस्पून चंदन पाउडर और आवश्यकता अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाएं। 20 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें। कुछ ही दिनों में त्वचा खिल उठेगी।
एक टीस्पून चंदन पाउडर में थोड़ा-सा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। पेस्ट को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics 12th Day : पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में हारी, कुश्ती में सोनम मलिक को मिली शिकस्त
यह भी पढ़ें: मीराबाई चानू : बचपन में लकड़ियां बीनने वाली लड़की, टोक्यो ओलंपिक से ले आई चांदी
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]