ऐपल कंपनी बीस फीसदी मैन्युफैक्चरिंग हिस्सा चीन से भारत लायेगी
यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात ने अपने यहां लेबर लॉ में काफी संशोधन किया है
नई दिल्ली : ऐपल Apple कंपनी चीन से 20% काम भारत लाने की पूरी तैयारी में है। भारत सरकार इस मामले में नयी नयी स्कीम लांच कर रही है। इस निमित्त यूपी, मध्यप्रदेश और गुजरात ने अपने यहां लेबर लॉ में काफी संशोधन किया है। इससे बाहरी कंपनियों के भारत आने की संभावनाएं बढ़ गयी हैं।
भारत में हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग में Apple अपना शेयर बढ़ाना चाहती है। आईफओन बनाने वाली यह कंपनी भारत में कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स के जरिए अपना मैन्युफैक्चरिंग रेवेन्यू भी अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर लगभग 40 अरब डॉलर करना चाहती है।
$40 अरब के हैंडसेट बनाने की योजना
Apple की योजना है कि विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन के जरिए भारत में $40 अरब के हैंडसेट बनाने की योजना है। Apple इसके लिए प्रॉडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम के तहत इन्सेंटिव लेगी।
PM मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में Apple, सैमसंग और डोमेस्टिक हैंडसेट कंपनी लावा के एग्जिक्यूटिव्स के साथ बैठक की थी।
चीन में Apple से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लगभग 48 लाख लोगों को रोजगार मिला है।
आईफोन बनाने वाली कंपनी Appleचीन में मौजूद अपनी प्रॉडक्शन कपैसिटी का लगभग 20 पर्सेंट हिस्सा ही सिर्फ भारत में शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
PLI स्कीम के तहत इन्सेंटिव लेगी ऐपल
ऐपल के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के बीच पिछले कुछ महीनों के दौरान इस बारे में कई बैठकें हुई हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, ‘हमें उम्मीद है कि ऐपल देश में अपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स विस्ट्रॉन और फॉक्सकॉन के जरिए स्मार्टफोन का प्रॉडक्शन बढ़ाकर 40 अरब डॉलर तक करेगी और इसका एक बड़ा हिस्सा एक्सपोर्ट किया जाएगा। कंपनी इसके लिए प्रॉडक्शन लिंक्ड इन्सेंटिव (PLI) स्कीम के तहत इन्सेंटिव लेगी।’
स्कीम में कुछ कमियां?
Apple कंपनी की योजना के बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी PLI स्कीम में कुछ कमियां हैं। इस स्कीम की घोषणा हाल में देश में हैंडसेट मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।
दिसंबर में हुई थी बैठक
अधिकारियों का कहना है कि वे इस स्कीम से जुड़ी आशंकाओं को दूर करने की कोशिश करेंगे। केंद्र सरकार देश में हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग लाना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष दिसंबर में ऐपल, सैमसंग और डोमेस्टिक हैंडसेट कंपनी लावा के सीनियर एग्जिक्यूटिव्स के साथ बैठक की थी।
मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट बेस बनाएगी ऐपल
एक अधिकारी ने कहा, ‘ऐपल के लिए भारत बहुत बड़ा मार्केट नहीं है क्योंकि कंपनी देश में अपने प्रॉडक्शन का कुछ हिस्सा ही बेचती है। ऐपल की योजना भारत को मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट का बेस बनाने की है, जिससे यह अपने प्रॉडक्शन को चीन से बाहर डायवर्सिफाई कर सके।’ भारत में ऐपल की बिक्री लगभग 1.5 अरब डॉलर की है। इसकी तुलना में चीन में इसका प्रॉडक्शन लगभग 220 अरब डॉलर का है जिसमें से यह 185 अरब डॉलर का एक्सपोर्ट करती है।
हैंडसेट एक्सपोर्ट में ऐपल की 38% हिस्सेदारी
चीन में ऐपल से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से लगभग 48 लाख लोगों को रोजगार मिला है। ग्लोबल हैंडसेट एक्सपोर्ट में ऐपल का मार्केट शेयर 38 पर्सेंट का है। दूसरे स्थान पर 22 पर्सेंट के मार्केट शेयर के साथ सैमसंग है। एक अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारत ग्लोबल एक्सपोर्ट का एक बड़ा हिस्सा हासिल करने पर विचार कर रहा है।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन खत्म करने की चुनौती
यह भी पढ़ें: वाकई ! इस चमत्कार को नमस्कार है !
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)