जुवैनाइल होम में बंद बच्चों को रिहा कर सकती है योगी सरकार
उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के 24 जुवैनाइल होम में बंद 1,000 से अधिक बच्चों को रिहा करने की योजना बना रही है
उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के 24 जुवैनाइल होम (juvenile home children) में बंद 1,000 से अधिक बच्चों को रिहा करने की योजना बना रही है। राज्य सरकार पहले से ही 11,000 कैदियों को पैरोल पर और 7 साल या उससे कम अवधि वाले कैदियों को रिहा करने की तैयारी में है। कोरोनोवायरस के प्रकोप को देखते हुए यह राज्य की जेलों में भीड कम करने का प्रयास है।
Juvenile home children : 1,000 से अधिक बच्चों की सूची तैयार-
महिला और बाल कल्याण, निदेशक मनोज कुमार राय के अनुसार, ‘इस मामले में एक रिपोर्ट तैयार की गई है और जुवैनाइल होम के बच्चों की रिहाई के संबंध में 1 अप्रैल को उच्चाधिकार प्राप्त समिति द्वारा चर्चा की जाएगी। हमने 1,000 से अधिक बच्चों की सूची तैयार की है, जिनमें से 250 को छोटे-मोटे मामलों के लिए जुवैनाइल होम में रखा गया था।’
UP में बरकरार कोरोना का कहर-
देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से अच्छी और कहीं से बुरी खबरें आ रही हैं। मंगलवार सुबह बरेली में पांच नए मरीज मिले हैं जिनके बाद सूबे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 102 हो गई है। वहीं, कोरोना वायरस पॉजिटिव तीन मरीज ठीक हुए हैं जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। इनमें से दो नोएडा और एक आगरा का मरीज है।
यह भी पढ़ें: दो विश्वयुद्धों और स्पैनिश फ्लू से बचीं लेकिन कोरोना ने ले ली जान
यह भी पढ़ें: वाराणसी : COVID-19 से बचने का फिल्मी इलाज, ‘ओ कोरोना कल आना’