गुजरात तट पर पाकिस्तान नौका से 77 किलो हिरोइन जब्त,6 सदस्य हुए गिरफ्तार

पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली एक नौका 77 किलोग्राम हिरोइन के साथ गुजरात के तट पर पकड़ी गति है।

0

 

पाकिस्तान की मछली पकड़ने वाली एक नौका 77 किलोग्राम हिरोइन के साथ गुजरात के तट पर पकड़ी गयी है। खबर है की उसके चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तानी नौका का नाम अल हुसैनी है। इतना ही नही जब्त किए गए 77 किलोग्राम हिरोइन की कीमत 400 करोड़ बताया जा रहा है।

हिरोइन की कीमत 400 करोड़
अधिकारियों ने आज बताया है कि जब्त किए गए हिरोइन कि कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है। अधिकारियों का कहना है कि गुजरात आतंकवाद रोधी दस्ते और भारतीय तट रक्षक के संयुक्त अभियान के दौरान रविवार रात को हीरोइन को जप्त किया गया।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने किया ट्वीट
गुजरात के रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने ट्वीट करके बताया कि राज्य एटीएस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में तटरक्षक ने मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी नौका ‘अल हुसैनी’ को भारतीय जलक्षेत्र में पकड़ लिया है और नौका में सवार चालक दल के छह सदस्यों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

ट्वीट में आधिकारी ने ये भी बताया है कि पाकिस्तानी करीब 400 करोड़ रुपये की 77 किलोग्राम हेरोइन लेकर नौका पर सवार थे जिसे अपने गिरफ्त में ले लिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि बोट को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले में जाखू तट भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: नए कप्तान रोहित शर्मा बदल सकते हैं इन खिलाडियों का भाग्य! कोहली के कप्तानी में इनके करियर पर लगा प्रश्नचिन्ह

यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट

(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More