Maharashtra: महाराष्ट्र के भंडारा में आर्डिनेंस फैक्ट्री में एक बड़ा धमाका हो गया है जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग हताहत हुए है. जानकारी के अनुसार यह हादसा फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में यह ब्लास्ट हुआ है.
ब्लास्ट के बाद तस्वीरें आ रही सामने…
बता दें कि फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद की तस्वीरें सामने आ रही है. इसमें देखा जा सकता है कि आसमान में काले धुएं का गुबार है जबकि हथियार बनाने वाले भारी सामान के टुकड़े आसपास बिखरे पड़े हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि धमाके के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसकी चपेट में कई लोगों के आने की आशंका है.
घटना स्थल पर रेस्क्यू कार्य जारी…
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और रेस्क्यू कार्य जारी है. ब्लास्ट में घायल लोगों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जबकि, मृत लोगों के शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया गया है. लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि इलाके में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा है, जो लोगों को बचाने में मदद कर रही है.
ALSO READ : शत्रु संपत्ति से सैफ अली खान का क्या है कनेक्शन, जानिए पूरा मामला
14 कर्मचारी फैक्ट्री में थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका आज सुबह हुआ. इस समय फैक्ट्री में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे. अब तक की जानकारी के अनुसार, पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. वहीं, चार से पांच लोगों को गंभीर जख्मी अवस्था में फैक्ट्री से बाहर निकाला गया है. मौके पर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारियों के अलावा, फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं जिनकी निगरानी में बचाव कार्य जारी है.
ALSO READ : Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर नो VIP… नो व्हीकल जोन…
क्या होती है ऑर्डिनेंस फैक्ट्री ?
भारतीय आयुध फैक्ट्री भारत की एक इंडस्ट्री है, जो रक्षा मंत्रालय के लिए काम करती है. यहां रक्षा में इस्तेमाल किया जाने वाला सामान बनता है. ऑर्डिनेंस विभाग का मुख्यालय कोलकाता में है.