360 किमी बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा, 2 किमी अंडर सी टनल तैयार

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

अहमदाबाद: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के 360 किमी हिस्से का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि महाराष्ट्र खंड में भी काम तेज़ी से प्रगति कर रहा है.
वैष्णव ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कार्यकाल के दौरान आवश्यक मंज़ूरी नहीं मिलने के कारण ढाई साल की देरी हुई थी, लेकिन अब इस नुकसान की भरपाई की जा रही है.

महाराष्ट्र खंड में तेज़ी, 2 किमी अंडर सी टनल बनकर तैयार

रेल मंत्री ने बताया कि महाराष्ट्र खंड में 2 किमी लंबी अंडर सी टनल का निर्माण पूरा हो चुका है. उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को देश के विकास में महत्वपूर्ण बताया.
इस बीच, केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भी शनिवार को मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHSR) परियोजना का निरीक्षण किया. उन्होंने इसे भारत के बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम बताया.

ALSO READ: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव जारी, बूथ पर दिखा मतदाताओं में उत्साह

‘पीएम मोदी की आधुनिक रेलवे नीति का हिस्सा’

बिट्टू ने कहा कि यह परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का हिस्सा है और इससे 1 लाख लोगों को रोजगार मिला है. उन्होंने कहा, “यह एक शानदार प्रोजेक्ट है, जो देश को विकसित भारत की दिशा में ले जा रहा है.”

ALSO READ: अमेरिका में अपमान, यूके में जेलेंस्की का हुआ सम्मान…

गुजरात में तेज़ काम, महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण प्रक्रियाधीन

बिट्टू ने बताया कि गुजरात में निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है, जबकि महाराष्ट्र में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी रहने के कारण कुछ कार्यों में देरी हो रही है. उन्होंने अधिकारियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा, “सिर्फ 16 घंटे में 40 मीटर लंबा पुल तैयार किया जा रहा है, जो तेज़ निर्माण कार्य का संकेत देता है.”