संघ के समागम में उमड़ा ‘स्वयंसेवकों’ का सैलाब

0

क्रांतिकारियों की धरती मेरठ रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीब तीन लाख स्वयंसेवकों के आने से केसरिया रंग में रंग गई। आरएसएस के कार्यक्रम ‘राष्ट्रोदय’ में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही स्वयंसेवकों का सैलाब मेरठ में उमड़ने लगा। दोपहर तक उनके आने का सिलसिला जारी रहा। सड़कों पर हर तरफ भगवा ध्वज लगी बसें और दूसरे वाहनों में सवार स्वयंसेवक ही दिखाई पड़ रहे हैं।

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी लिया हिस्सा

पूरे आयोजन के दौरान वीआईपी का कोई शोर नहीं है। यहां आने वाले मंत्री, एमपी, एमएलए भी साधारण स्वयंसेवक के रूप में समागम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। जिले में समागम की तरफ जाने वाले आठ प्रमुख मार्गों पर प्रवेश के दौरान ही उनको खाने का वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए एडीजी, आईजी, एसएसपी सुबह से ही वहां मौजूद हैं। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी समागम में पहुंच गए हैं।

करीब 3 लाख स्वंयसेवकों ने की शिरकत

स्वयंसेवकों के कारण मेरठ पूरी तरह भगवा रंग में रंग गया है। आरएसएस का दावा है कि करीब तीन लाख स्वयंसेवक इस समागम में शिरकत कर रहे हैं। सुबह से गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिनजौर की तरफ से स्वयंसेवक का रेला आना शुरू हो गया था। बताया जा रहा है कि समागम में हिस्सा लेने के लिए करीब तीन लाख स्वयंसेवक पहुंचे हैं। कैबिनेट मंत्री महेश शर्मा, सूबे के मंत्री सुरेश राणा, उपमा जायसवाल, धर्म सिंह सैनी के अलावा एमपी यशवंत सिंह, राजेंद्र अग्रवाल कई विधायक गणवेश में साधारण स्वयंसेवक के तौर पर पहुंचे।

Also Read : ‘हम अपनी मस्जिद कभी नहीं छोड़ेंगे, इंशाअल्लाह फिर बनेगी’

इस दौरान सुरेश राणा ने कहा, ‘मैं मंत्री नहीं आम स्वयंसेवक के तौर पर पहुंचा हूं। हर जिले को जगह आवंटित की गई है। उनके मार्गदर्शन के लिए जगह-जगह स्वयंसेवक लगे हैं। वह रूट और तय जिले के स्थान तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। हाथ में केसरियां ध्वज भी काफी स्वयंसेवक लिए हैं। मंच से ही सभी स्वयंसेवकों को योग कराने का सिलसिला शुरू हो गया।’

मुस्लिम समाज के लोग भी स्वयंसेवकों का स्वागत कर रहे हैं। मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन में राष्ट्रोदय स्थल के गेट नंबर एक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के उद्घोष के बीच मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत के कार्यकर्ता पुष्पवर्षा कर समागम स्थल पर पहुंच रहे स्वयंसेवकों का स्वागत कर रहे हैं। स्वयंसेवकों का स्वागत करने वाले मेरठ प्रांत के सह संयोजक मौलाना हमीद उल्ला राजशाही का कहना है कि मेहमानों का इस्तकबाल करना हमारा फर्ज हैं।

(साभार- नवभारत टाइम्स)

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More