Mann Ki Baat-पीएम ने काशी में तमिल संगमम का विशेष रूप से किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो के मासिक कार्यक्रम “मन की बात” के 108वें एपिसोड पर देश को संबोधित किया. पीएम मोदी इस दौरान 2023 में हुए प्रमुख घटनाओं के बारे में जानकारी दी और फिट इंडिया जैसे मुद्दों पर बात की. इस मौके पर उन्होंने विशेष रूप से अपने संसदीय क्षेत्र बनारस में आयोजित काशी-तमिल संगमम की विशेष रूप से चर्चा की. जानकारी दी कि इसमें हिस्सा लेने के लिए हजारों लोग तमिलनाडु से काशी पहुंचे थे. वहां मैंने उन लोगों से संवाद के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एआई टूल (Artificial Intelligence Al Tool) भाषिणी का सार्वजनिक रूप से पहली बार उपयोग किया.मैं मंच से हिंदी में संबोधन कर रहा था लेकिन एआई टूल (Al Tool) भाषिणी की वजह से वहां मौजूद तमिलनाडु के लोगों को मेरा वही संबोधन उसी समय तमिल भाषा में सुनाई दे रहा था. उन्होंने कहा कि काशी में आयोजित इस आयोजन से पूरे देश की एकता को और भी मजबूत करने में भारी बल मिला है. नए वर्ष की दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

इस साल के महत्वपूर्ण घटनाओं को पीएम मोदी ने किया याद

मन की बात कार्यक्रम में मोदी ने सबसे पहले लोगों को नए वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी. वहीँ,पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि भारत आज आत्मनिर्भरता से ओत-प्रोत है. दिवाली में हुए कारोबार ने यह साबित किया कि लोग वोकल फॉर लोकल पर जोर दे रहे हैं. उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता को याद करते हुए कहा कि इस मिशन के जरिए हमारे देश के वैज्ञानिकों ने देश का नाम रौशन किया. वहीं, खेल जगत में हमारे देश के एथलीट और क्रिकेटर्स ने देशवासियों का दिल जीत लिया .

Mann Ki Baat Live - PM Shri Narendra Modi Radio Program Today

पीएम ने बताया 108 वे एपिसोड का महत्त्व-

पीएम मोदी ने आगे कहा,आज हमारी साझा यात्रा का 108वां एपिसोड है. हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है. माला में 108 मन के, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां… 108 का ये अंक असीम आस्था से जुड़ा हुआ है. इसलिए मन की बात का 108वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है.

आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत हैं देशवासी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा,”ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है.

ग्लोबल इनोवेशन इंडैक्स का पीएम मोदी ने किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा, भारत का इनोवेशन हब (Innovation Hub) बनना, इस बात का प्रतीक है कि हम रुकने वाले नहीं हैं. 2015 में हम ग्लोबल इनोवेशन इंडैक्स (Global Innovation Index) में 81वें रैंक पर थे आज हमारी रैंक 40 है.

इस वर्ष भारत में फाइल होने वाले पेटेंट्स (patents) की संख्या ज्यादा रही है, जिसमें करीब 60 प्रतिशत घरेलू फंड (domestic funds) के थे. QS Asia University Ranking में इस बार सबसे अधिक संख्या में भारतीय यूनिवर्सिटी शामिल हुई है.

वाराणसी में जुटे सैकड़ों लोग-

बनारस के मिंट हाउस पर मन की बात सुनने के लिए सैकड़ों युवाओं संग पार्टी के कई पदाधिकारी जुटे रहे. वरिष्ठ पत्रकार व काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में लगातार होने वाले इस कार्यक्रम में जहां लोगों ने मन की बात को ध्यान से सुना वहीं काशी की चर्चा होने पर हर-हर महादेव के गगनभेदी नारे भी लगाए. कार्यक्रम के अंत में काशी से मन की बात शुरुआत करने वाले दिगंवत नेता सुनील ओझा के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इस मौके पर प्रमुख रूप से चंदौली के पहले भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह मुन्ना,सिद्धनाथ शर्मा,राजेश यादजव,जगदीश त्रिपाठी, संदीप सिंह, विवेक सिंह सोनू. अवधेश राय, रोहित मिश्रा, सत्यनारायण यादव, गंगाधर राय, गुलाब श्रीवास्तव, संतोष तिवारी, अवधेश सिंह, रजनीश कन्नौजिया, अशोक विश्वकर्मा प्रमुख रूप से मौजूद थे। धर्मेद्र सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की.

Hot this week

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

X ने भारत सरकार पर लगाया IT Act के दुरुपयोग का आरोप, दायर की याचिका

X vs Indian Government: एलन मस्क की स्वामित्व वाली...

प्राक्टर रजनीश ने की अश्लीलता की हदें पार, पुलिस ने दबोचा

UP News: हाथरस से एक बड़ा मामला देखने को...

Topics

नवरात्रि में लहसुन खाना होता है वर्जित, जानिए क्यों

Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि का त्योहार हिंदुओं के...

योगा से दूर करें मानसिक तनाव, पतंजलि योग ने दी सलाह

Patanjali Yoga: ऋषिकेश में स्थित पतंजलि का संस्थान योग...

16 साल बाद खत्म हुआ चित्रा त्रिपाठी और अतुल अग्रवाल का रिश्ता, लिया तलाक

मशहूर टेलीविजन एंकर चित्रा त्रिपाठी और वरिष्ठ पत्रकार अतुल...

बिगड़ा मौसमः 13 जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी…

Weather: बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में...

Related Articles

Popular Categories