11 साल के बच्चे ने खींची मां-बाप की अश्लील तस्वीर, फिर वायरल करने की धमकी देकर मांगे 10 करोड़ रुपये

0

बदलते जमाने में तकनीक के एडवांसमेंट के साथ कई चीजों में बदलाव आया है। कुछ चीजें जीवन को बेहद आसान बनाती हैं तो कुछ भयानक रिजल्ट दे जाती हैं। पहले लोगों को तकनीक का ज्यादा ज्ञान नहीं था लेकिन अब छोटे बच्चे भी बड़ी आसानी से स्मार्टफोन चला लेते हैं।

वहीं बच्चों के हाथों में मोबाइल का होना कितना घातक है, इसके कई उदाहरण मिल चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक ऐसा ही खतरनाक मामला सामने आया है।

बच्चे कर रहे फोन का गलत इस्तेमाल-

दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से दुनियाभर के ज्यादातर स्कूल बंद हैं। ऐसे में पढ़ाई के लिए बच्चे ऑनलाइन एजुकेशन पर निर्भर हैं। मां-बाप इन क्लासेस के लिए बच्चों को स्मार्टफोन खरीद कर दे रहे हैं। लेकिन कुछ बच्चे इनका गलत इस्तेमाल करने से भी बाज नहीं आते।

गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार में ऑनलाइन क्लास के लिए 11 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल थमाया गया, जिसने उसे शातिर अपराधी बना दिया। इस छोटे से बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग सीख अपने ही माता-पिता के लिए साजिश रच डाली।

मां-बाप से मांगी 10 करोड़ की फिरौती-

बता दें कि गाजियाबाद में रहने वाले एक परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके पास धमकी भरा एक ईमेल आया है। इसमें उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग गई थी।

इस मेल में लिखा था कि अपराधी के पास उनके प्राइवेट फोटोज और अन्य डिटेल्स हैं। अगर उसे 10 करोड़ रुपए नहीं दिए तो वह ये डिटेल्स इंटरनेट पर डाल देगा। ईमेल में अपराधी ने लिखा कि उसके पास घर के मुखिया की कई अश्लील तस्वीरें भी हैं।

बेहद शॉकिंग था जांच का रिजल्ट-

जब पुलिस की जांच में जो सामने आया, वह बहुत ज्यादा शॉकिंग था। साइबर सेल ने इसकी जांच की तो पता चला कि शख्स को जो मेल भेजा गया था, वह उसी के घर के आईपी अड्रेस से भेजा गया है। यह देखकर पुलिस हैरान रह गई।

जांच टीम शिकायतकर्ता के घर पहुंची तो उनकी नजर शख्स के 11 साल के बेटे पर पड़ी। सख्ती से पूछने पर बच्चे ने कबूल किया कि मेल उसने ही भेजा था। मेल भेजने से पहले उसने यूट्यूब से हैकिंग सीखी थी। इसकी मदद से उसने अपने पिता का मेल आईडी हैक किया और पासवर्ड बदल दिया।

जांच कर रही है पुलिस-

इस बच्चे ने अपने पिता को कई मेल आईडी से धमकी भरे मेल भेजे। पुलिस अब पता करने में जुटी है कि आखिर बच्चे ने ऐसा क्यों किया? बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले ही बच्चे को ऑनलाइन क्लासेस में हैकिंग का टॉपिक पढ़ाया गया था। हालांकि, उसके पास सच में माता-पिता की अश्लील तस्वीर है या नहीं, इसकी जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें: पिता ने अपनी ही बेटी के अपहरण की गढ़ी मनगढंत कहानी, इसलिए रची थी खौफनाक साजिश

यह भी पढ़ें: नाबालिग भाई-बहन को किडनैप कर 20 घंटे किया दुष्कर्म, 12 दिनों बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More