बिना डाटा खर्च किए यू-ट्यूब पर देखें ऑफलाइन वीडियो
नई दिल्ली। इस समय ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूट्यूब का ही होता है। यू-ट्यूब पर अलग-अलग क्वालिटी के वीडियों मौजूद होते हैं, ऐसे में आप जितनी अच्छी क्वालिटी के वीडियो देखेंगे, आपका इंटरनेट डाटा उतना ही ज्यादा खर्च होगा। इस पोस्ट में हम आपको ऑफलाइन वीडियो देखने का तरीका बता रहे हैं जिसे यूज कर आप बिना इंटरनेट के किसी भी क्वालिटी का वीडियो यू-ट्यूब पर बिना नेट डाटा खर्च किए देख सकते हैं।
ये होता है ऑफलाइन फीचर:-
यू-ट्यूब के ऑफलाइन फीचर से आप अपने पसंदीदा वीडियो को फोन की मेमोरी में अस्थाई तौर पर सेव कर सकते हैं। ऐसे वीडियोज को आप बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के कई बार देख और सुन सकते हैं। इस तरह एक ही वीडियो को बार-बार देखने पर भी मोबाइल इंटरनेट डाटा खर्च नहीं करना होगा।
ऐसे देखें बिना इंटरनेट यू-ट्यूब वीडियो:-
– एंड्रायड या आइओएस स्मार्टफोन में अपना पसंदीदा वीडियो यू-ट्यूब एप पर सर्च करें। इसके बाद डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करें।
– आपको ऑफलाइन वीडियो किस रिजॉल्यूशन में डाउनलोड करना है, इसके लिए वहां दिया गया नॉर्मल या हाई रिजॉल्यूशन का ऑप्शन सलेक्ट करें।
– वीडियो डाउनलोड होने के बाद ऊपर की तरफ राइट का निशान आ जाएगा। इसके बाद आप उस गाने अथवा वीडियो को मेन्यु के ऑफलाइन पर जाकर सलेक्ट करें।
– ये वीडियो आपके फोन में ऑफलाइन सेव हो जाएगा। इसके बाद आप इसें कभी भी और कितनी ही बार सुनें या देखें आपका मोबाइल डाटा खर्च नहीं होगा।