फेसबुक को लाखों लोग क्यों कर रहे हैं अनइंस्टॉल

0

फेसबुक लाईट भारत समेत दुनिया के कई देशों में Users की पसंद बन चुका है। Facebook Lite सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का एंड्रॉयड वर्जन जिसे पिछले साल जून में लांच किया गया था। Facebook Lite app के यूजर्स की संख्या हाल ही में 100 मिलियन (14.2 करोड़) तक पहुंच गई है।

सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में
इन यूजर्स में से 13.3 करोड़ यूजर्स मोबाइल पर फेसबुक चलाने वाले हैं। दिसंबर 2015 के आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में फेसबुक लाईट के 1.59 करोड़ एक्टिव यूजर्स हैं। इन में से सबसे ज्यादा यूजर्स भारतीय हैं।

कम साइज है आकर्षण का कारण
फेसबुक के मुताबिक भारत, ब्राजील, इंडोनेशिया, मैक्सिको और फिलीपींस जैसे देशों में जनसंख्या अधिक है इस वजह से फेसबुल लाइट यूजर्स की इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है। फेसबुक लाईट एक छोटे साइज का एप है जिसको आसानी के साथ कम स्पीड वाले इंटरनेट पर भी एक्सेस किया जा सकता है। फेसबुक लाइट 1एमबी से भी कम स्पेस लेता है।

50 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध
फेसबुक लाईट एप 50 भारतीय भाषाओं में काम करता है। फेसबुक लाईट के लिए वीडियो स्पोर्ट,मल्टीपल फोटो अपलोड, पिंच टॅजूम फोर फोटोज, इमोजी आदि अन्य फीचर्स का भी ऐलान किया गया है। इस फेसबुक एप को लैटिन अमरीका, एशिया, अफ्रीका और यूरोप के कुछ देशों समेत 150 देशों में लांच किया गया था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More