इस्लामाबाद। पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच करने आ रही पाकिस्तान की ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम को भारत ने सात दिन का वीजा जारी किया है । जानकारी के अनुसार, पाक की पांच अफसरों वाली ज्वाइंट इन्वेस्टिगेशन टीम 27 मार्च को भारत आएगी।
पहली बार किसी आतंकी हमले की जांच से जुड़ी पाकिस्तान की कोई टीम भारत आ रही है। यह पहला मौका होगा जब भारत के किसी एयरबेस पर पाकिस्तानी अफसरों की टीम विजिट करेगी।
इससे पहले, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 17 मार्च को सार्क देशों के मंत्रियों की बैठक में नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज से मुलाकात की थी। इसमें पाक टीम को पठानकोट एयरबेस जाने की इजाजत देने पर रजामंदी बनी थी।
इस्लामाबाद में भारतीय हाई कमीशन के प्रवक्ता ने कहा कि हमने पांच पाकिस्तानी अफसरों को वीजा जारी किया है। ये अफसर पठानकोट एयरबेस हमले से जुड़े सबूत लेने भारत जा रहे हैं।
पाक मीडिया के मुताबिक, जेआईटी पठानकोट एयरबेस हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों की जांच करेगी। साथ ही, पीड़ितों के बयान भी दर्ज करेगी। इससे पहले पाक ने भारत के दिए सबूतों की जांच के लिए छह मेंबर्स की एसआईटी बनाई थी।
बता दें कि दो जनवरी को पठानकोट एयरबेस पर हमला हुआ था। इसमें भारत के सात जवान शहीद हुए थे। जबकि छह आतंकियों को मार गिराया गया था।