अतिक अहमद हत्याकांड: अतिक और अशरफ़ की हत्या पर ओवैसी और अखिलेश ने उठाए सवाल

0

प्रयागराज:  माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की प्रयागराज में मेडिकल के लिए जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई. तीन पेशेवर शूटर ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया और उसके तुरंत बाद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया । उमेश पाल हत्याकांड में दोषी पूर्व सांसद अतिक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक एंकाउंटर में मार गिराया, उस वक्त अतिक और अशरफ़ की CJM कोर्ट में पेशी चल रही थी ।

“उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है”, अखिलेश यादव, सपा सुप्रीमो 

अतिक अहमद की हत्या की खबर जैसे हाई मेडिया में सामने आइ तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 कालिदास इस्थित आवास पर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई जिसमें प्रदेश के DGP आर के विश्वकर्मा,स्पेशल DG क़ानून व्यस्था प्रशांत कुमार,प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद एवं अन्य अफ़सर मौजूद रहे, वहीं सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने योगी आदित्यनाथ को घेरते हुए प्रदेश की क़ानून वयस्था पर सवाल उठाए हैं।

सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा है कि “उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है. जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या. इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है  कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं.”

“हत्यारे हीरो होते हैं”, असदुद्दीन ओवैसी

वहीं इस घटनाक्रम पर ए॰आई॰एम॰आई॰एम॰ के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है की जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम? अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे. उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं. JSR के नारे भी लगाये गये. दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है. एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं.

ये भी पढ़े: ब्रेकिंग: अतीक और अशरफ की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More