हैदराबाद पहुंचे कन्हैया कुमार, यूनिवर्सिटी में प्रवेश पर लगा बैन

हैदराबाद। कुछ दिन पहले देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार हैदराबाद पहुंच गए हैं और बुधवार शाम को उनका यूनिवर्सिटी जाने का इरादा है, जहां जनवरी में दलित छात्र रोहित वेमुला ने खुदकुशी की थी।

हैदराबाद पहुंचे कन्हैया कुमार ने कहा है कि वह बुधवार शाम को लगभग छह बजे हैदराबाद यूनिवर्सिटी जाएंगे, ताकि प्रदर्शनकारी छात्रों से मिल सकें, और उनकी योजना भाषण देने की भी है, इसके अलावा कन्हैया कुमार के हैदराबाद में रोहित वेमुला की मां से मिलने की भी योजना है। जिसके लिए यूनिवर्सिटी अधिकारियों के मुताबिक अनुमति नहीं दी गई है।

यूनिवर्सिटी ने पुलिस सुरक्षा की मांग करते हुए एक बयान में कहा कि बुधवार से वह मुख्यद्वार को छोड़कर यूनिवर्सिटी के सभी दरवाज़ों को बंद रखेगी, तथा ‘मीडियाकर्मियों, राजनीतिक दलों, बाहरी छात्रों, संगठनों तथा राजनेताओं को यूनिवर्सिटी कैम्पस में प्रवेश नहीं करने देगी।

आमतौर पर खुला रहने वाला यूनिवर्सिटी का मुख्यद्वार भी बुधवार को बंद है तथा सुरक्षाधिकारी पहरा दे रहे हैं, तथा हर आने वाली की बारीकी से जांच कर रहे हैं। अगले सोमवार तक के लिए यूनिवर्सिटी की सभी कक्षाएं भी निलंबित कर दी गई हैं।