राष्ट्रपति ने धीरुभाई अंबानी सहित 56 हस्तियों को दिए पद्म पुरस्कार

0

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देश की 56 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया। नई दिल्ली में आयोजित किए गए समारोह में राष्ट्रपति ने रिलायंस समूह के संस्थापक धीरूभाई अंबानी को मरणोपरांत पद्म विभूषण अलंकरण से सम्मानित किया। दिवंगत उद्यमी की ओर उसे उनकी पत्नी कोकिला बेन ने यह सम्मान स्वीकार किया।

इस साल पांच हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 43 को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया है। कैग के पूर्व प्रमुख विनोद राय, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, राम सुतार, गायक उदित नारायण, एच कन्हाईलाल, बरजिंदर सिंह हमदर्द, स्वामी तेजोमयानंद, प्रोफेसर एनएस रामानुजा ताताचार्य, प्रोफेसर डी नागेश्वर रेड्डी, भारत में अमेरिका के पूर्व राजदूत रॉबर्ट डी ब्लैकविल, सायना नेहवाल, सानिया मिर्जा और बेनेट-कोलमैन एंड कंपनी की इंदू जैन को पद्म भूषण से नवाजा गया।

इनके अलावा पीएम मोदी के गुरु रहे स्वर्गीय दयानंद सरस्वती को मरणोपरांत पद्म भूषण दिया गया। फिल्मी जगत में अहम योगदान देने के लिए एक्टर्स अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा के अलावा फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और एस.एस. राजमौली को पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More