‘बनारसी बाबू’ बनना चाहते हैं आमिर खान

मुंबईभारतीय सिनेमा के सुपरस्टार आमिर खान के जहन में इन दिनों बनारस बसा हुआ है। खाटी मुंबई की रंगीनियत से सैकड़ों मील दूर काशी में अपनी जड़ों से जुड़ने के लिए आमिर एक ठिकाने की तलाश में हैं। वह यहां बसना चाहते हैं।

Mumbai: Actor Aamir Khan during a press conference to commemorate 10 years of Rang De Basanti in Mumbai on Jan 25, 2016. (Photo: IANS)

अभिनेता आमिर ने कहा कि “अम्मी की बचपन की यादों को ताजा करना है। वहां अम्मी जाएंगी, रहेंगी और कुछ वक्त भी गुजारेंगी। मेरी चाहत है कि हम सभी वहां समय समय पर रहेंगे। आना जाना लगा रहेगा। बनारस खूबसूरत और ऐतिहासिक जगह है। जब समय मिल पाएगा बीच-बीच में कुछ वक्त बिताना अच्छा लगेगा।”