मुंबई। बॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है शायद अगले साल वह बड़े पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। आखिरी बार वर्ष 2012 में ‘डेंजरस इश्क’ में नजर आईं अभिनेत्री ने कहा कि मैं विज्ञापन करती हूं लेकिन एक फिल्म ज्यादा बड़ी प्रतिबद्धता होती है। मैं वापसी कर सकती हूं और शायद यह अगले साल ही हो जाए।
करिश्मा हाल में अपनी निजी जिंदगी में ऐसे वक्त से गुजर रही हैं जिसमें वह अपने अलग रह रहे पति संजय कपूर के खिलाफ तलाक का एक मुकदमा लड़ रही हैं। करिश्मा और संजय को अलग हुए पांच साल से ज्यादा का समय हो गया है और अब उन्होंने अपने पति और अपनी सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।