पाक की हार पर भारतीय एंकर पर भड़के शोएब
नई दिल्ली। शनिवार को T-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बेहद शानदार जीत के बाद हर कोई विराट कोहली और टीम इंडिया की तारीफ कर रहा था। लेकिन पाक पर भारत की जीत का एक्स्ट्रा एक्साइटमेंट एक न्यूज चैनल के एंकर को महंगा पड़ गया।
लाइव इवेंट में उसे शोएब अख्तर के गुस्से का सामना करना पड़ा। दरअसल, कपिल देव और शोएब एक्सपर्ट के रूप में स्टूडियो में थे। मैच खत्म होते ही एंकर ने स्कोर ब्रीफ किया। इस दौरान ‘मौका-मौका’ का चर्चित वीडियो चल रहा था। जैसे ही वीडियो खत्म हुआ। एंकर ने शोएब की ओर देखकर हंस दिया। फिर क्या था? पाक का पूर्व फास्ट बॉलर गुस्से में आ गया। हालांकि कुछ ही देर बाद कपिल देव ने मामले को संभाल लिया।
सवाल पूछते ही एंकर जब ‘मौका-मौका’ पर हंसे तो यह बात शोएब अख्तर को नागवार गुजरी और उन्होंने एंकर को लगभग लताड़ते हुए अंदाज में पूछा- ‘आप हंसे क्यों?’ और बोले ‘आप हंस लीजिये या सवाल पूछ लीजिये।’ शोएब के गुस्से को देख एंकर को सफाई देनी पड़ी। इस बीच मामले को ठंडा करने के लिये कपिल देव को हस्तक्षेप करना पड़ा।