पठानकोट हमला: जांच के लिए भारत पहुंची पाक की JIT

PATHANKOT, INDIA - JANUARY 3: Indian army soldiers take position on the perimeter of an air force base during an operation to 'sanitize' the base following fresh firing and alleged bomb explosion inside the air base, on January 3, 2016 in Pathankot, India. The deadly assault on an Indian air base near the Pakistan border was 'a heinous' terrorist attack, the United States said, urging the two rivals to work together to hunt down those responsible. Three security officers were killed in the attack by suspected Islamist militants on Pathankot base in northern Punjab state early January 2. So far, six terrorists and seven soldiers, including a Lieutenant colonel, have been killed in the exchange of fire. Five members of the Defence Security Corps succumbed to injuries in the hospital. The attackers were believed to have infiltrated from Pakistan and there was speculation that they may belong to Jaish-e-Mohammad headed by Maulana Masood Azhar of the Kandahar hijack episode (Photo by Sameer Sehgal/Hindustan Times via Getty Images)

नई दिल्ली। पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान की पांच सदस्यीय जेआईटी टीम रविवार को भारत पहुंच गई है। पाकिस्तान से आई जेआईटी टीम पठानकोट हमले की जांच के लिए मंगलवार को पठानकोट जाएगी।

पाकिस्तान की जेआईटी पठानकोट में जांच के लिए सिर्फ एक दिन ही रुकेगी। हालांकि पाकिस्तानी जांच दल को पठानकोट एयरबेस में जाने की इजाजत नहीं होगी। उन्हें सुरक्षा बलों एनएसजी, बीएसएफ आदि से पूछताछ करने की अनुमति नहीं दी गई है।

पाक जेआईटी टीम तीन प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ तो करेगी लेकिन पूरी कूटनीतिक सुविधाओं का लाभ नहीं उठा सकेगी। एनआईए ने पाक जांच दल के दौरे के लिए पठानकोट एयरबेस में खास बैरिकेडिंग की है ताकि संवेदनशील जगहों को पाकिस्तान की जांच टीम से छिपाया जा सके।

भारत ने इसके लिए पांच सदस्यों का वीजा जारी किया था। इस हमले के लिए पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को जिम्मेदार ठहराया गया है। इस पांच सदस्यीय टीम में सैन्य और असैन्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं तथा इसकी अध्यक्षता पंजाब आतंकवाद विरोधी विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक मुहम्मद ताहिर राय कर रहे हैं।

जेआईटी में लाहौर के उप खुफिया ब्यूरो महानिदेशक मोहम्मद अजीम अरशद, आईएसआईएस के लेफ्टिनेंट कर्नल तनवीर अहमद, सैन्य खुफिया लेफ्टिनेंट कर्नल इरफान मिर्जा और गुजरांवाला के सीआईडी जांच अधिकारी शाहिद तनवीर शामिल हैं।

यह पहली बार होगा कि पाकिस्तानी खुफिया और पुलिस अधिकारी आतंकी हमले की जांच के लिए भारत का दौरा कर रहे हैं।