कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी के मुताबिक जिले में हंदवारा क्षेत्र के पेठा वडार में सेना द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने वहां बीती रात तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही सुरक्षाबलों ने एक घर में घुसने की कोशिश की तभी अंदर छिपे आतंकवादियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब दिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें अब तक दो आतंकवादी मारे गए हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।