लखनऊ। उत्तर प्रदेश में IAS वीक की धमक का आज आखिरी दिन है। रविवार सुबह से लॉ मार्टिनियर स्कूल मैदान में सीएम-11 और आईएएस-11 के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। सीएम-11 की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आईएएस-11 को 128 रनों का लक्ष्य दिया।
मैच में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 65 रन बनाकर आउट हुए। आईएएस-11 की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 126 रन पर ऑल आउट हो गई। इस मौके पर सीएम को चियर्स करने के लिए मॉडल पूनम पांडे भी पहुंचीं। पूरे मैच की कमेंटरी मंदिरा बेदी ने की।
मैच के ड्रिंक टाइम के दौरान सीएम अखिलेश यादव की सुरक्षा में दो बार चूक भी हुई। पहले एक महिला सीएम से फरियाद करने पहुंची। कुछ देर बार एक और फरियादी उनसे मिलने पहुंचा। इसके बावजूद अखिलेश ने दोनों को मदद का आश्वासन देते हुए अपने घर बुलाया।
सीएम-11 टीम में अखिलेश यादव (कप्तान), रघुराज प्रताप सिंह, इरफान सोलंकी, तेज प्रताप सिंह यादव, नीरज शेखर, अभिषेक मिश्र, कमाल अख्तर, रेहान खां, पवन पांडेय, सन्नी यादव, राकेश सिंह, योगेश प्रताप सिंह शामिल थे। तो वहीं आईएएस-11 में नवनीत सहगल (कैप्टन), आलोक रंजन, भुवनेश कुमार, पार्थ सारथी सेन शर्मा, सुधीर बोबड़े, अनिल कुमार तृतीय, अनुराग यादव, पंकज यादव, रविंद्र मांदर, दीपक मीना, राजकमल, सुभाष शर्मा और किरन एस शामिल थे।