उत्तराखंड: राष्ट्रपति शासन के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंची कांग्रेस
नैनीताल। उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है। केंद्र सरकार ने रविवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राष्ट्रपति से इसके लिए सिफ़ारिश की थी जिसे राष्ट्रपति ने मान लिया है। वहीं, राष्ट्रपति शासन के खिलाफ कांग्रेस ने उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पार्टी नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह याचिका दायर कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने का विरोध किया है।
सोमवार को सुबह कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचे। राष्ट्रपति शासन के खिलाफ हाईकोर्ट में कुल चार याचिकाएं दायर की गईं हैं। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है।
राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत को सोमवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना था। इससे पहले ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। रावत ने सोमवार को कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई है।