देखें वीडियो, मिनी स्कर्ट वाली मॉडल पर सऊदी अरब में बवाल

0

सउदी अरब जैसे मुस्लिम देशों में महिलाओं पर कई पाबंदियां लगाई गई है। यहां महिलाओं को बिना बुर्के के घर से बाहर निकलने तक की आजादी नहीं है, ऐसे में एक मॉडल के मिनी स्कर्ट की वजह से यहां बवाल हो गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब मिनी स्कर्ट पहनने वाली मॉडल से पूछताछ की जा रही है।

मॉडल खुदूद मिनी स्कर्ट और शॉर्ट टॉप घूम रही है

वीडियो में खुदूद मिनी स्कर्ट और शॉर्ट टॉप में नजर आ रहीं हैं। इस ड्रेस को लेकर लोगों ने नाराजगी जाहिर की है और इसे देश का अपमान बताया है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इसे रूढ़िवादी देश में ड्रेस कोड का उल्लंघन बताया है। लोगों ने मॉडल की गिरफ्तारी की भी मांग की है। हालांकि लोग मॉडल के समर्थन में आए हैं और इसे उसकी बहादुरी करार देते हुए उसकी प्रशंसा की है।
महिला मॉडल से एक अधिकारी पूछताछ कर रही है
मॉडल ने अपने इस वीडियो को स्नैपचैट पर शेयर किया था। जिसमें वो राजधानी रियाद के उत्तर में मौजूद नाज़ प्रांत के ऐतिहासिक महत्व वाले उशायकिर क़िले की सुनसान गलियों में घूम रही हैं। इस वीडियो को लेकर अब सउदी अरब में एक महिला अधिकारी इस मॉडल से पूछताछ कर रहीं हैं। आपको बता दें कि अरब देश के नियमों के मुताबिक महिलाओं को सार्वजनिक जगहों में लंबे और ढीले कपड़े ही पहनने के निर्देश हैं।

देखें वीडियो,

https://youtu.be/KLRUeik5hC8

मिनी स्कर्ट की वजह से बवाल सउदी अरब में एक मॉडल मिनी स्कर्ट पहनकर ऐतिहासिक माने जाने वाले उशायकिर किले पहुंच गई। खुदूद नाम की इस मॉडल ने मिनी स्कर्ट और शॉर्ट टॉप पहनकर यहां घूमने का वीडियो बनाया और उस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो पर अब बवाल हो गया है।
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More